आकर्षी ने जीता अंतरराष्ट्रीय चैलेंज टूर्नामेंट

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने युगांडा अंतरराष्ट्रीय चैलेंज में हमवतन श्रुति मुंदादा को हराकर महिला एकल खिताब जीता। रघु मारिस्वामी को पुरुष एकल फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। आकर्षी ने फाइनल में 48 मिनट चले कड़े मुकाबले में श्रुति को 25-23, 21-18 से हराया। रघु को हालांकि पुरुष एकल फाइनल में वियतनाम के ली डुक फेट ने 21-18, 21-14 से हराकर खिताब जीता। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने विनसन च्यु और जोशुआ युआन की अमेरिकी जोड़ी को 30 मिनट में आसानी से 21-14, 21-13 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मिश्रित युगल में सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियथ की जोड़ी ने भी खिताब जीता। सतीष और आद्या की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में केनेथ झी हूई चू और ग्रोन्या समरविले की ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी को 22-20, 18-21, 21-19 से हराया।
