प्रचंड जीत के बाद अमर गिदवानी ने निकाली आभार रैली, वार्ड का किया भ्रमण

रायपुर : वार्ड क्र. 57 पं. भगवती चरण वार्ड से अमर गिदवानी को प्रचंड जीत मिलने के बाद उन्होंने वार्ड में जनता को धन्यवाद देने के लिये आभार रैली निकाली जिसमें सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


उन्होंने सर्वप्रथम कटोरा तालाब गुरूद्वारे में जाकर माथा टेका और वहां पर अरदास करवाई। तत्पश्चात सुनील सोनी के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की और सुनील सोनी ने उनको जीत की बधाई देते हुये कहा कि अब ट्रिपल इंजन कि सरकार वार्ड का कार्य करेगी, जनता जगह – जगह उनका स्वागत किया, फटाके फोड़े, फूल मालायें पहनाई और मिठाइयाँ बांटी।

उसके बाद अमर गिदवानी ने अपने वार्ड के मतदाताओं से मिलने निकले और उनका आभार व्यक्त किया। इस आभार रैली में उनसे साथ थे ललित जैन्सिंघ , चंदर देवानी, धनेश मटलानी, सतीश थौरानी, रितेश वाधवा, मनोहर चंदवानी, राहुल चंदनानी, मनोहर डेंगवानी, राजेश गिदवानी, मुकेश पंजवानी, अनूप गिदवानी, नारायण गिदवानी, यश छुगानी इन सभी ने रैली में शामिल होकर अपना उत्साह दिखाया और जीत की खुशियाँ मनाई।
जनता ने किया जोरदार स्वागत, फूल-मालाओं से लाद दिया

रैली के दौरान वार्ड की जनता ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। पटाखे फोड़े गए, मिठाइयां बांटी गईं और फूल-मालाएं पहनाकर अमर गिदवानी को बधाई दी गई। इस दौरान अमर गिदवानी ने लोगों से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वे वार्ड के विकास के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे।
जनता के विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प
अमर गिदवानी ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया और कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव की जीत नहीं, बल्कि जनता के विश्वास की जीत है। उन्होंने वादा किया कि वे वार्ड के विकास और जनता की भलाई के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे और सबको साथ लेकर चलेंगे।
