April 30, 2025

गाड़ा जाति की बहाली को लेकर रायगढ़ में होगा प्रादेशिक बैठक का आयोजन, संघर्षरत बुद्धिजीवियों को भेजा जाएगा आमंत्रण

0
99
Spread the love

चौहान समाज की मासिक बैठक में लिया ऐतिहासिक निर्णय
घरघोड़ा ( गौरी शंकर गुप्ता )।
जिला चौहान समाज रायगढ़ की मासिक बैठक जो प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित होती है,इस बार 27 अप्रैल को जिलाध्यक्ष महावीर गुरूजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गाड़ा जाति को अनुसूचित जनजाति(एसटी) वर्ग में पुनः शामिल कराने की बहुप्रतीक्षित मांग को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने से पूर्व, प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों को रायगढ़ आमंत्रित कर एक प्रादेशिक बैठक बुलाई जाएगी इस बैठक में सभी प्रमाणों के साथ विमर्श कर एक ठोस रणनीति बनाई जाएगी जिसे आगे राजधानी रायपुर से लेकर दिल्ली तक अभियान के रूप में चलाया जाएगा |
गनपत चौहान ने साझा किया अनुभव
वर्ष 2003 तक इस आंदोलन में सक्रिय रहे वरिष्ठ समाजसेवी गनपत चौहान ने बताया कि लंबे समय तक गतिविधियों से अलग रहने के बाद उन्हें 7 अप्रैल को आयोजित सम्मान समारोह में पुनः आवेदन तैयार करने का अवसर मिला जिसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी को सौंपा गया उन्होंने कहा कि यह उचित समय है कि पूरे प्रदेश से समाज के बुद्धिजीवियों को एक मंच पर लाकर इस एक सुत्रीय मांग को अंतिम मुकाम तक पहुंचाया जाए |
बानीपाथर विवाद का समाधान
बैठक में खरसिया क्षेत्र के बानीपाथर गांव में हाल ही में हुई असहज स्थिति का जिक्र हुआ वरिष्ठ कार्यकर्ता सरोज चौहान और शिवाधर हेवार ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों और प्रबुद्धजनों के समक्ष मौखिक रूप से आरोपी से माफी मंगवाई जिससे मामला सौहार्दपूर्वक सुलझ गया|
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत
इस अवसर पर खरसिया मदनपुर क्षेत्र से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य संतोष चौहान का फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया साथ ही पहली बार जिला कार्यालय पहुंचे शिवा चौहान,जेकी चौहान, सुखलाल चौहान तथा रायगढ़ के युवा कार्यकर्ता शशिभूषण चौहान का भी सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया |
समारोह की समीक्षा और प्रस्ताव का पारित होना
7 अप्रैल को आयोजित भव्य सामाजिक समारोह की समीक्षा करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने आयोजन की सराहना की और कुछ खामियों की ओर भी ध्यान दिलाया तमनार से सत्यनारायण चौहान, रामेश्वर चौहान,धनुर्जय चौहान,पुसौर से बंशी चौहान,लोचन चौहान, रायगढ़ पूर्वी क्षेत्र से संतोष चौहान,विजय चौहान, विजयलक्ष्मी चौहान, शकुन्तला सहंस,और रायगढ़ जिला युवा अध्यक्ष संतोष चौहान सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे | बैठक के समापन पर महावीर गुरूजी द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि रायगढ़ में प्रदेशभर के बुद्धिजीवियों की बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाए जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पारित किया बैठक का संचालन और अंत में आभार व्यक्त महासचिव गंगाराम चौहान द्वारा किया गया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *