चौहान समाज से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का हर्षोल्लास आयोजन

जिला चौहान समाज के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन चौहान गुरूजी के नेतृत्व में रायगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में शामिल हुए समाजिक बंधु, दिखाई एकजुटता

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। चौहान समाज के वरिष्ठ जिलाध्यक्ष महावीर गुरूजी की एक सोच ने बिछड़े हुए सभी घटक दलों को सात अप्रैल को आयोजित नगर निगम रायगढ़ के आडिटोरियम में समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में सारे मतभेद भुलाकर बैठने को विवश कर दिया और मुख्य अतिथि ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में जिला अंतर्गत सभी ब्लॉकों से एक हजार से अधिक सामाजिक बंधुओं ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए अपने अपने संसाधनों से पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई घरघोड़ा ब्लॉक से उक्त समारोह में सहभागिता निभाने ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ चौहान एवं पूरी टीम ने अनेकों बैठक लेकर सामाजिक बंधुओं से निधि संग्रह किया और समारोह में शिरकत करने आमंत्रित भी किया जाता रहा परिणाम स्वरूप घरघोड़ा ब्लॉक चौहान समाज के तरफ से जिला चौहान समाज आयोजन समिति को कुल राशि 62,758 हजार रुपयों का योगदान भी दिया उत्साह व उमंग लिए कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोहन लाल चौहान गुरुजी के नेतृत्व में जब पहला दल प्रातः रायगढ़ के लिए प्रस्थान सुबह सबेरे होने की खबर मिली तब घरघोड़ा के ग्रामीण अंचल के समस्त अठगवां क्षेत्रों से भी विभिन्न संसाधनों से रायगढ़ के लिए रवाना होने लगे और दोपहर तक एक सैकड़ा से भी अधिक सामाजिक बंधुओं ने आडिटोरियम में यथास्थान बैठकर समारोह का आनंद उठायें और समारोह संपन्न होने के बाद भोजन कर हंसी खुशी एक सफल आयोजन की आंखों देखा हाल अपनी मन मस्तिष्क में जीवन पर्यन्त के लिए लौट आये ।
समारोह में शिरकत करने वालों में प्रमुख रुप से जिला चौहान समाज कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल चौहान, जिला संरक्षक गनपत चौहान, महासचिव गंगाराम चौहान,जिला सचिव करमसिंह चौहान, प्राचार्य एलपी चौहान, सीताराम चौहान, गुलाबसिंह चौहान, श्रवण चौहान, नोहर चौहान, अमरनाथ चौहान,फूलसाय चौहान, विष्णु चौहान, सीताराम चौहान,सिरोत्तम चौहान,घासीलाल चौहान, लम्बोदर चौहान, श्यामसुंदर चौहान,अरूण चौहान, सुकदेव चौहान,बरतराम चौहान, संतोष चौहान, रेशमलाल चौहान, पदुमलाल चौहान, दयानंद चौहान, श्रीराम चौहान, शिवकुमार चौहान, श्रवण चौहान,पुष्पा चौहान,लोकनाथ चौहान, नरेन्द्र चौहान,चन्दसेन चौहान, तेजराम चौहान, चन्द्रदीप चौहान,शिवनाथ चौहान सहित शताधिक बंधुओं ने रायगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित हुए ।
बरतकुमारी जनपद सदस्य सहित पंचों को ओपी चौधरी ने किया सम्मान
घरघोड़ा ब्लॉक के टेरम ब्लॉक से निर्वाचित हुई जनपद सदस्य बरतकुमारी चौहान तथा अनेकों पंचो में प्रमुख रूप से कमला चौहान छर्राटांगर,मायावती चौहान भेण्डरा,सुकांती चौहान अमलीडीह, अहिल्या चौहान पतरापाली, यशोदा चौहान ढोरम,सोहन चौहान फगुरम,बुन्द्रावती चौहान कोगनारा,कुन्तुला चौहान टेरम,सुशीला चौहान रुमकेरा,अभय चौहान बैहामुड़ा, सावित्री चौहान भेंगारी,चमरीन चौहान बिजारी आदि का मोमेन्टों व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मान ।