आदर्श महाविद्यालय रायपुर के छात्र- छात्राओं को अग्नि सुरक्षा के लिए डेमो प्रस्तुत कर दिया गया प्रशिक्षण

रायपुर। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय अटारी रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अग्निशमन विभाग टिकरापारा के मदद से सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग द्वारा के टीम द्वारा आगजनी से सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर डेमो देने के लिए दीपक कौशिक एएसआई फायरस्टेशन प्रभारी,रोशन सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक,हरीश पाल व अमित कोशले फायर मेन मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. समरेंद्र सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ किया गया आगजनी सुरक्षा के संबध में दीपक कौशिक के द्वारा विभिन्न जानकारी दी गई, जिसमें चार तरह के आग बुझाने के यंत्रों (A,BC एवम D) के बारे में बताया गया। साथ ही डायल 112 के बारे में भी जानकारी दी गई। डेमो प्रस्तुत कर समस्त छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा भी अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी प्रदीपकांत खरे, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य द्वारा की गई तथा महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवम कर्मचारी इस मौके उपस्थित रहे।