स्वच्छता का संदेश देता पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा

Spread the love

डॉ. भंवर सिंह पोर्ते कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय

घरघोड़ा।   शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध) राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय समन्वयक, डॉ. जगदीश तिर्की(प्राचार्य) एवं श्री एस एल साहू (एनएसएस अधिकारी) के समन्वित प्रेरणा से 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए वृहद स्वच्छता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक तथा रेडक्रॉस के छात्र-छात्राओं द्वारा घरघोड़ा नगर मुख्य मार्ग पर सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन कारगिल चौक में महात्मा गांधी एवं वीर शहीदों पर पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता रैली को अरुण कुमार पंडा (अध्यक्ष महाविद्यालय समिति) सुरेंद्र चौधरी (अध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा) उस्मान बेग (उपाध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा) विजय डनसेना, गुरमीत पोथीवाल, लीलाधर साहू, मनमोहन सिंह राजपूत, मनोरथ पुरसेठ, पिंगल बघेल, बसंत रात्रे, सूरज शर्मा द्वारा कार्यक्रम की शुभकामना देकर प्रस्थान कराया गया। स्वच्छता कार्यक्रम बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, जनपद पंचायत, हॉस्पिटल का सफाईकरण किया गया। यहां से लगभग 200 छात्रों ने उत्साह पूर्वक सफाई अभियान में भाग लिया, महाविद्यालय के सेवा स्वच्छता भाव को देखकर नगर वासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा कर बधाई दिए। अरुण कुमार पंडा(अध्यक्ष) एवं विजय डनसेना द्वारा कार्यक्रम की सफल संचालन के लिए समस्त कर्मचारीयों को शुभकामना दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ श्री अजीत किंडो, श्री अजय मिश्रा, श्री मयंक त्रिपाठी, श्रीमती चंद्रकांति साव, श्रीमती भारती साहू, श्री रामप्यारे सूर्यबंसी, सुश्री मोनिका लकड़ा, श्रीमती मानसी मिश्रा, श्री सतीश खलखो, सुश्री पद्मिनी भोय, श्री आकाश चौहान, श्रीमती बबिता साहू, श्री दीपक सिंह ठाकुर, श्री मोहित सिदार, श्रीमती आसमती, श्रीमती संगीता की की उपस्थिति रही। साथ ही स्वयं सेवकों में शंकर चौहान, सरिता यादव, सुरेंद्र ठाकुर, मिनी राठिया, छोटू राठिया, सोनकुमारी, संजय राठिया,बोधराम चौहान संजय,द्रोपति,शांति, परासनाथ, भगवान देव, चंद्रभानु, बजरंग, शिवराज, अंजिता, भगवती, अलखेन, शालिनी, अनिल, लक्ष्मण, तृप्ति राठिया, खगेश्वरी की सहभागिता सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *