स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वामी आत्मानंद हिंदी विद्यालय घरघोड़ा ने स्वच्छता कर दी सेवा भावना का संदेश


घरघोड़ा । स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय कन्या शाला घरघोड़ा ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यालयीन शिक्षक छात्राओं ने सामूहिक रूप से परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर माहात्मा गांधी जी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का सामूहिक संकल्प लिया।नियमित रूप से शाला परिसर , घरों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आज आवश्यकता हो गई है।शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता जैसी मूलभूत बिंदुओं पर छात्राओं ने विशेष ध्यान देने का संकल्प लेते हुए नगर में , घरों के आसपास में सफाई रखने की बात कही । इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य हरीश चंद्र बेहरा एवं प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा ने “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम को संबोधित किया एवं गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता की महत्ता पर विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान संस्था के सुभाषिनी पटनायक संदीप पाण्डेय विजय पंडा सानोद गुप्ता पीला राम लहरे त्रिलोक चक्रधारी सुधीर होता प्रतिभा बोहिदार सीमा लकड़ा प्रमोद साहू कमला चौहान एवं शिक्षक विजय पंडा ने उपस्थित होकर आसपास के क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता रूपी प्रतिकात्मक संदेश दिया। राहगीरों को एवं आसपास के रहवासी व्यवासायी बंधुओं को स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की।