बैहामुड़ा में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन

Spread the love

घरघोड़ा। छग शासन एवं संचालक आयुष के दिशा निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर मीरा भगत एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस आर पैकरा की कुशल मार्गदर्शन में विकास खंड घरघोड़ा के ग्राम बैहामुड़ा दिनांक शुक्रवार को ग्राम पंचायत परिसर में विकास खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें कुल 357 रोगियों का निदान कर जिसमें 145रोगीयों का रक्त परीक्षण कर नि शुल्क दवाई वितरण किया गया इस मेले में डॉक्टर एमबी गुप्ता द्वारा विभाग की योजनाओं एवं शिविर का उद्देश्य के बारे में और खानपान आहार बिहार एवं योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष मंत्रालय की दिशा निर्देशानुसार 2022-2047 तक संपूर्ण भारत में हमारा विभागआयुर्वेद को घर घर पहुँचाने का बीड़ा उठाया है मेले का शुभारंभ श्री निरपद राठिया सरपंच ग्राम पंचायतबैहामुड़ा अमृत लाल राठिया श्रीनिरंजन पटेल जी एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थितिमें आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी जी कापुजाअर्चनाएवं दीप प्रज्वलित कर किया गया इस शिविर में आयुष विभाग से डॉक्टर राज कुमार नायक डॉक्टर पी के पाणिग्रही डॉक्टर नागेंद्र नायक डॉक्टर प्रेम नारायण राठिया एलोपैथिक विभाग से श्रीमती ब्यूटी सिंह सी एच ओ एवं विजय बेहरा फार्मासिस्ट करुणा सिदार श्रीमती बबिता सिदार एवं सभी मितानीनो नेअपनी सेवाएँ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed