नीरज पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

Neeraj Chopra, of India, makes an attempt in the Men's javelin throw qualification during the World Athletics Championships in Budapest, Hungary, Friday, Aug. 25, 2023.AP/PTI(AP08_25_2023_000107B)
पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में किया प्रवेश
बुडापेस्ट (एजेंसी )। ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने यहां विश्व चैंपियनशिप भालाफेंक स्पर्धा में शुक्रवार को पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में प्रवेश किया और इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। चोपड़ा के साथ ही भारत के डी पी मनु (81.31 मीटर) और किशोर जेना (80.55 मीटर) ने भी फाइनल में जगह बना ली। विश्व चैंपियनशिप में पहली बार किसी स्पर्धा के फाइनल में तीन भारतीय खिलाड़ी नजर आएंगे। टोक्यो ओलंपिक चैंपियन चोपड़ा ने कॅरियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका। वह क्वालीफिकेशन दौर में ग्रुप ए में थे। पेरिस ओलंपिक का क्वालीफाइंग मानक 85.50 मीटर था। क्वालीफाइंग विंडो एक जुलाई से खुली है। चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में क्वालीफाई करने के बाद आगे कोई थ्रो नहीं फेंका।
