कर्मचारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

Spread the love

स्वास्थ्य व लघु वेतन कर्मचारियों का आंदोलन को समर्थन

घरघोडा। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला रायगढ़, मध्य प्रदेश से ले कर आज तक कर्मचारी हित के लिए सदैव संघर्ष करने वाला संघठन पूरे प्रदेश में कर्मचारियों के लंबित मांगों को लेकर जिला मुख्यालय रायगढ़ में ज्ञापन सोपा गया, रायगढ़ क्लेक्ट्रेड कार्यालय मैं सभी जिला एवं विकासखंड के पदाधिकारी एकत्र होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम  कंवर जी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया मांगे

1. प्रदेश के लिपिकों ,सहायक शिक्षक, स्वास्थ संयोजक सहित अन्य सवर्ग के वेतन विसंगती एवं विभिन्न मांगों को लेकर पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए कर्मचारी हित के सिफारिसो को लागू किया जावे।

2. कर्मचारी/अधिकारियों को सेवानिवृत्त पर अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन मध्य प्रदेश की भांति आदेश जारी किया जावे।

3. नवनियुक्त कर्मचारियों का तीन वर्ष सेवा अवधि में 70, 80, 90 प्रतिशत मिलने वाली स्टायपेण्ड की बाध्यता समाप्त कर सेवा अवधि से पूर्ण वेतन पूर्व की भांति प्रदान किया जावे।

4. कांग्रेस के घोषणा पत्र 2018 के अनुसार समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को सेवाकाल में चार स्तरीय वेतनमान के आदेश जारी किया जावे

5. व्याख्याता/प्रधान पाठक माध्यमिक शाला से प्राचार्य पदोन्नति को विधानसभा चुनाव के पूर्व आदेश जारी किया जावे।

6. जिला स्तर पर परामर्शदात्री बैठक का आयोजन।

ज्ञापन देने में पूर्व अध्यक्ष शेख कालीमुल्लाह, प्रांतीय उपाध्यक्ष एवम जिला शाखा अध्यक्ष सन्तोष पांडेय,रमन यादव,प्रांतीय सचिव आशीष,जिला पदाधिकारी संजीव सेठी, रोहित डनसेना,एल बी जाटवर, मनसाय यादव, प्रफुल्ल पटनायक,मोहन चौहान,सुखदेव प्रसाद सीदार,आई टी आई अध्यक्ष अनिल डनसेना, घरघोड़ा ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी दर्शन,लैलूंगा ब्लाक अध्यक्ष पी आर भारद्वाज,पुसौर ब्लाक अध्यक्ष पी आर भास्कर,खरसिया ब्लाक अध्यक्ष गुलाब सिंह,तमनार रामपाल राठिया ,विकाश तिवारी, फागू लाल रात्रे ,संजय पंडा, तिल सागर साव, रामवतार पटेल,राजेश पटेल,सूर्यवंशी,देव सिंह नागेश,हीरा लाल साहू,अभिजीत दुबे, भीम सिंह साहू,भानु प्रताप एवम पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने लिपिक आंदोलन , स्वास्थ्य फेडरेशन, लघु वेतन के आंदोलन का समर्थन किया, स्वास्थ्य फेडरेशन के पंडाल में एवं लघु वेतन के पंडाल में जाकर समर्थन जारी किया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक मनोज पांडे तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संरक्षक शेख कलीमुल्लाह, तृतीय वर्ग अध्यक्ष संतोष पांडे सहायक शिक्षक फेडरेशन अध्यक्ष राहुल डन सेना, संजिव सेठी, आशीष शर्मा अश्विनी दर्शन एवं तृतीय वर्ग के पदाधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *