भोलेनाथ के मंदिर में चौथे सोमवार को भी किया गया जलाभिषेक

Spread the love

बरौद कालोनी स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर लगी रही भक्तों की भीड़
घरघोड़ा। श्रावण महिना इस दफे दो कालखण्डों में विभक्त हुआ है कालोनी बरौद उपक्षेत्र में निवासरत अधिकारियों व कोयला कर्मचारियों तथा उनके परिजनों शिवभक्तों के द्वारा पहले सोमवार से ही प्रत्येक सप्ताह शिव मंदिर में भोर होते ही हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए जलाभिषेक व दुध दही से किया जा रहा है महिला समिति द्वारा संध्या कालीन भजन कीर्तन कर शिव मंदिर और उपक्षेत्र में धर्ममय माहौल निर्मित कर अपने आराध्य देव से अपने परिजनों के सुखमय जीवन जीने के लिए इच्छित मनोकामनाएं मांगते हुए विधिवत पूजा पाठ में मग्न है आज चौथे सोमवार से अंतिम सोमवार तक यहां जलाभिषेक कर भक्तजनों द्वारा पूजा पाठ तप जप किया जाता रहेगा और यह सिलसिला अनेकों वर्षो से चली आ रही है कालोनी की नवयुवतियां भी अपनी मनोकामनाओं के लिए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर नतमस्तक हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *