वर्षों बाद भी लाखों पौधे नहीं बन सके पेड़
घरघोड़ा। क्षेत्र में हरियाली को संरक्षित रखने के लिए शासन स्तर से वन विभाग के जरिए प्रत्येक वर्ष लाखों पौधे रोपे जाते हैं जिसमें शासन के लाखों रुपए खर्च होते हैं परंतु वन विभाग द्वारा प्रत्येक पर लगाए गए पौधों में से आज तक एक भी पौधे पेड़ नहीं बन सके इस विभाग का हरियाली के प्रति मुंह मोड़ लेने के कारण शासन स्तर से पौधे लगाने के लिए स्वीकृति लाखों रुपए बेवजह बर्बाद हो रहे हैं, बताया जाता है कि विभाग के अधिकारियों का ध्यान केवल पौधे लगाने के दौरान तक रहने की वजह से यह कार्य अपनी फोटो खिंचवा कर वाहवाही लूटने तक सिमट कर रह गया है इन दिनों यहां के उजड़े जंगल एवं उनका दोहन देखकर वन विभाग भारी-भरकम अमले के दायित्व का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।