नीदरलैंड ने ओमान को 74 रन से हराया

Netherlands batsman Vikram Singh celebrates after scoring 100 runs during the ICC Men's Cricket World Cup Qualifier match against Oman at Harare Sports Club in Harare, Zimbabwe, Monday July 3, 2023. AP/PTI(AP07_03_2023_000147B)
हरारे। नीदरलैंड ने एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में ओमान को डकवर्थ लुईस पद्धति से 74 रन से शिकस्त देकर भारत में पांच अक्टूबर से खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है। नीदरलैंड ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में सात विकेट पर 362 रन बनाए। खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने के समय ओमान ने 44 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बनाए थे। विश्व कप क्वालीफिकेशन की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके ओमान की टीम इस समय डकवर्थ पद्धति से लक्ष्य से 75 रन पीछे थी।
