घरघोड़ा तहसील कार्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

Spread the love

बाररूम नोटरी कक्ष की स्थिति जर्जर, कचरे से भरा बाथरूम

 

घरघोड़ा । घरघोड़ा तहसील कार्यालय में लैलूंगा तमनार घरघोड़ा विकास खंड के आमजन अपने भूमि संबंधी एवं नोटरी कार्य के लिए प्रतिदिन आते जाते रहते हैं, घरघोड़ा तहसील कार्यालय बने दसकों बीत गये है सन्ा् 1928 से संचालित तहसील कार्यालय घरघोड़ा में आमजन की आवश्यकता अनुरूप सुलभ व्यवस्था प्रदान करने के लिए तहसील कार्यालय परिसर में अधिवक्ता बाररूम का निर्माण कराया गया है परन्तु प्रशासन की अनदेखी के कारण बाररूम नोटरी कक्ष जर्जर स्थिति में अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है, लाखों-करोड़ों का राजस्व देने वाला विभाग के पास बैठने तक की व्यवस्था नहीं है, आमजन दिन भर खड़े होकर अपने कार्य कराते नजर आते हैं, व्यवस्था के अभाव में पानी तक नसीब नहीं होता है, सालों से रंग रोगन नहीं हुआ है यहां तक कि एसडीएम झांकने तक नहीं आते ना ही अधिवक्ता संघ इस ओर प्रमुखता से ध्यान नहीं देते जिसके कारण व्यवस्था शून्य है, गर्मी व बरसात में हालत और भी खराब हो जाती है, ना बाथरूम की व्यवस्था, ना ही पानी पीने के लिए कोई व्यवस्था है तहसील परिसर में ग्रामीण व महिलाओं को दिनभर रहना पड़ता है, इस कारण सबसे ज्यादा परेशान महिलाओं को होता है, जबकि घरघोड़ा तहसील कार्यालय तीन तहसीलों का रजिस्ट्री से लेकर नोटरी तक किया जाता रहा है फिर भी सुविधाएं उपलब्ध कराने में शून्य है, आखिर जिम्मेदार अधिकारी अपने ही कार्यालय को व्यवस्थित नहीं रख पाते वह आमजन की समस्याओं का निराकरण कैसे कर रहे होंगे, इस पर सवालिया निशान खड़ा होना लाजिमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *