लूट का जरिया बना अवैध पैरामेडिकल कोर्स : प्रदीप

Spread the love

जोगी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा- प्रदेश में पैरामेडिकल कोर्स के नाम पर हो रही लूट

तीन वर्षो से एक भी परिक्षाएं नहीं हुई, तंग आकर छात्र -छात्राएं छोड़ रहे पढ़ाई 

रायपुर। मंगलवार को अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष सूत्रों से जानकारी हुई है कि हमारे प्रदेश में कुछ लोगों के द्वारा शिक्षा को व्यवसाय बना कर छात्रो के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से बिना शासन को सूचना दिए और बिना अनुमति लिए पैरामेडिकल संस्थानों का संचालन किया जा रहा है. पैरामेडिकल संस्थानों के द्वारा लैब अटेंडेंट, ओटी, टेक्निशियन, ड्रेसर, एक्सरे टेक्निशियन आदि कोर्स का संचालन कर छात्र-छात्राओं को भ्रमित कर फीस के रूप में 60-65 हजार रूपये मोटी रकम प्राप्त कर प्रवेश दिया जाता है, छात्रो को सरकारी नौकरी व पंजीयन तक का लाभ दिलाने कि बात कही जाती है।
प्रदीप साहू ने बताया कि कुछ कोचिंग संस्था व कुछ महाविद्यालय इसका संचालन कर रहे है उनके पास कोई अनुमति नहीं हैं, उनके द्वारा अन्य राज्यों का प्रमाण पत्र दिया जाता है हमारे राज्य में पढ़ाई करायी जाती है एवं छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए दूसरे राज्य ने जाकर परीक्षा दिलवायी जाती है। अन्य राज्यों के कोर्स का संचालन बिना शासन कि अनुमति से किया जा रहा है जबकि नियम यह है कि कोई भी महाविद्यालय अन्य राज्यो के पाठ्यक्रम का संचालन अगर उस राज्य में करता है तो उसे उस राज्य के राज्य शासन कि संम्बधित विभाग से अनुमति प्राप्त करना होता है जो इनके द्वारा नहीं लिया गया है। इन संस्थानों के द्वारा विगत 3-5 वर्षो एक परिक्षाएं भी आयोजित नहीं कि गई है ऐसे हालात में तंग आकर छात्र व छात्र अपनी पढ़ाई अधुरा छोड़ देते हैं । जोगी कांग्रेस इसे बेनकाब कर उच्च स्तरीय जांच कीं मांग करती है एक ही भवन में संचालित पैरामेडिकल के कोर्स को बंद िकया जाए। एफआरआर दर्ज करा संस्था के संचालकों को पर कार्रवाई की जाये।
आज के प्रेस वार्ता में राजा राज बंजारे, नावेद कुरैशी, अविनाश साहू, तरुण सोनी, राज नायक आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *