श्री राम मंदिर, चाटापारा में दो दिवसीय पंचतत्व चिकित्सा शिविर का आयोजन

बिलासपुर/घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। तिलक नगर चाटापारा स्थित श्री राम मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्राम विकास गतिविधि के आयाम आरोग्य संसाथानम एवं कामता गौशाला पंचगव्य अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय पंचतत्व चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर भारतीय परंपरा पर आधारित प्राकृतिक चिकित्सा के पंचतत्व – पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश – के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने हेतु आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. श्री धीरेन्द्र जी एवं श्री देवेंद्र जी (प्रांत प्रमुख, ग्राम विकास) उपस्थित रहे। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से श्री गणेश जी (विभाग प्रचारक), श्री प्रमोद काले जी, अध्यक्ष श्री राम मंदिर समिति, श्री बबलू वेव जी सचिव श्री राम मंदिर समिति माननीय नगर संघ चालक श्री प्रदीप शर्मा जी भाजपा पश्चिम मंडल के निर्वतमान अध्यक्ष श्री अजित सिंह भोगल तथा ग्राम विकास से श्री हिमांचल जी, नगर प्रमुख श्री अमित चतुर्वेदी जी, श्रीमती अंजू राजपूत जी, श्री अंकित जी, श्री अजय साहू जी, श्री यश मनहर जी, श्री राजेश तिवारी जी, श्री अजय सूर्यवंशी जी एवं श्री सुनील जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
श्री राम मंदिर समिति की ओर से अध्यक्ष श्री प्रमोद काले जी, सचिव श्री बबलू बाटवे जी, शिविर की व्यवस्था में विशेष भूमिका निभाई।
शिविर के प्रथम दिन कुल 119 पुरुष एवं महिलाओं ने पंचतत्व चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार प्राप्त किया और लाभान्वित हुए। चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा रोगियों को प्राकृतिक तरीकों से जीवनशैली में सुधार एवं स्वास्थ्य रक्षा के उपायों से भी अवगत कराया गया।
यह शिविर कल दिनांक 11/05/25 को भी प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक जारी रहेगा। सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि इस अवसर का अधिकाधिक लाभ उठाएं और भारतीय चिकित्सा पद्धति को अपनाकर स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हों।
उक्त जानकारी श्री रोहित भांगे ग्राम विकास विभाग संयोजक ने दी