May 12, 2025

सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने घरघोड़ा का नाम रोशन किया

0
998
Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। सरस्वती शिशु मंदिर घरघोड़ा के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं में कुल 29 छात्रा-छात्राओं शामिल हुए थे उनका परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा जिसमें छात्रा-सुरभि सिंह उइके 95.33 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की , छात्र -सुमित यादव 94.66 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान छात्रा-लक्ष्मी रविरंजन 90 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान छात्रा चंचल पैंकरा 87.83 प्रतिशत के साथ चतुर्थ स्थान छात्रा सकीना परवीन 87.33 प्रतिशत के साथ पंचम स्थान छात्र आयुष केशरी 86 प्रतिशत के साथ षष्ठम स्थान छात्रा दिशा साहू 82.83 प्रतिशत के साथ सप्तम स्थान छात्र खेमराज चौधरी 79.33 प्रतिशत के साथ अष्टम। स्थान छात्रा चीना बेहरा 77.16 प्रतिशत के साथ नवम और छात्रा तनीशा भगत 71 प्रतिशत के साथ दशम स्थान प्राप्त किए कक्षा दशम के छात्र-छात्राओं के इस सफलता के लिए पूरे विद्यालय परिवार की ओर से अध्यक्ष जनेश्वर मिश्रा व्यवस्थापक सुनील ठाकुर और समिति सदस्यों, प्राचार्य देव नारायण पटेल और सभी दीदी और आचार्य जी ने ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *