ग्राम जामपाली में अवैध शराब पर पुलिस की छापेमारी, एक आरोपी गिरफ्तार

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। घरघोड़ा पुलिस ने ग्राम पुसल्दा में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बलराम दास उर्फ बल्लू (36 वर्ष) को 6 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी जंगल क्षेत्र में प्लास्टिक के जरिकेन में शराब छिपाकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बलराम दास को रंगे हाथों पकड़ा। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 900 रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ थाना घरघोड़ा में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल, भानु चन्द्रा, चन्द्रशेखर चन्द्राकर और अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
