संघ की ग्राम विकास गतिविधि , पक्षियों के लिए सकोरों का वितरण

अनुकरणीय पहल की हो रही सराहना

बिलासपुर/घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ग्राम विकास गतिविधि के अंतर्गत, पक्षियों के जलपान हेतु सकोरों का वितरण मंगला चौक बिलासपुर में किया गया।
यह जनकल्याणकारी कार्य विभाग प्रमुख रोहित भांगे के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अभियान के अंतर्गत राहगीरों को सकोरे वितरित किए गए ताकि वे अपने घरों की छतों , आंगनों एवं सार्वजनिक स्थानों पर इन्हें रखकर पक्षियों को राहत पहुँचा सकें। कार्यक्रम में नगर प्रमुख अमित चतुर्वेदी, नगर सह प्रमुख अंकित श्रीवास , केशव उपनगर प्रमुख संजय गुप्ता , नंदू शर्मा , शैलेश यादव, आयुष चतुर्वेदी, भूपेंद्र गुप्ता, श्री वीरेंद्र त्रिवेदी एवं श्री राकेश खांडेकर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पर्यावरण संरक्षण और जीव-जंतुओं के प्रति करुणा की भावना को लेकर किए जा रहे इस प्रयास की नगर वासियों ने सराहना की। संघ के कार्यकर्ताओं ने आमजन से अपील की कि वे अपने आस-पास के पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था सुनिश्चित करें।