चिकन सेंटर में मुर्गे का पैसा देने के विवाद पर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। चिकन सेंटर में मुर्गा खरीदी के विवाद पर वहां काम करने वाले युवक की हत्या के आरोप में तेलीबांधा पुलिस ने एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। घटना एक सप्ताह पूर्व 20 अप्रैल की है। घटना का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। चिकन सेंटर में काम करने वाले युवक की मौत सीढ़ी से खींचने से सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। चिकन सेंटर संचालक नानू यादव की शिकायत पर पुलिस ने नरेश कुमार धीवर की हत्या के आरोप में खम्हारडीह निवासी सुनील कुमार चौहान को गिरफ्तार किया है। नानू ने पुलिस को बताया है कि 20 अप्रैल को सुनील उसके चिकन सेंटर में मुर्गा खरीदने के लिए आया था। मुर्गा तौलाने के बाद वह ले जा रहा था। सुनील से नरेश ने चिकन के पैसे मांगे, तो सुनील ने चिकन का पैसा दिए जाने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान चार्ज में लगे मोबाइल को सुनील ने निकालकर अपनी जेब में रख लिया, जिसे नरेश ने देख लिया और सुनील को मोबाइल वापस करने के लिए कहा।


सिर पर चोट लगने से कोमा में आया
विवाद के दौरान सुनील ने नरेश को झटके से दुकान की तीन-चार सीढ़ी से नीचे खींचा। इस वजह से नरेश सिर के बल सीढ़ी से नीचे गिरकर बेहोश हो गया। चिकन सेंटर संचालक नरेश को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल लेकर गया, जहां उसके कोमा में आने की जानकारी मिली। इसके बाद नरेश को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी 22 अप्रैल को उपचार के दौरान मौत हो गई।
दुकान कर्मियों ने पकड़ा
नरेश को सीढ़ी से गिराने के बाद सुनील मौके से भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान दुकान में काम करने वाले अन्य लड़कों ने सुनील को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द किया।