माना थाना परिसर में सवा करोड़ की जब्त शराब को बुलडोजर चलाकर किया जमींदोज

साढ़े तीन हजार प्रकरण में जब्त 18 हजार लीटर शराब को किया गया नष्ट

रायपुर। थानों के मालखाना में लंबे अरसे से कैद सवा करोड़ रुपए की शराब का शुक्रवार को माना थाना परिसर में जेसीबी से रौंदकर नष्टीकरण किया गया। शराब नष्टीकरण की कार्रवाई एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर की गई। शराब नष्टीकरण आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा, एएसपी कीर्तन सिंह राठौर, सीएसपी अमन झा की निगरानी में की गई। जिले के ज्यादातर थानों के मालखाने की पहचान शराब यार्ड के रूप में होती है। मालखानों में अन्य जब्ती समान से ज्यादा शराब की बोतलें, जेरिकन तथा महुआ शराब बनाने में उपयोग आने वाले लाहन से भरा होता है। इसके चलते थानों में रिपोर्ट दर्ज कराने जाने वाले फरियादियों को नाक बंद कर रिपोर्ट दर्ज कराने मजबूर होता है। पुलिस ने जो शराब नष्टीकरण की है, वह आबकारी अधिनियम के तहत साढ़े तीन हजार से ज्यादा प्रकरणों में जब्त शराब है।
परिसर में बह गई शराब
शराब नष्ट करने के पूर्व बोतलों को जमीन में चादर की तरह बिछाया गया। इसके बाद बोतलों पर जेसीबी चलाई गई। शराब की बोतलों में जैसे ही जेसीबी चलने लगी, चारों तरफ बोतल चटखने की आवाज आने के साथ थाना परिसर में शराब फैल गई और पूरा परिसर कांच के टुकड़ों से भर गया।
देशी, विदेशी शराब के साथ बीयर नष्ट की गई
माना में जो शराब नष्ट की गई, उसमें 12 हजार 582 लीटर देशी शराब, 5 हजार 583 लीटर विदेशी शराब, 88 लीटर महुआ शराब, 427 लीटर बीयर की बोतल शामिल है। मालखाना से शराब खाली होने के बाद संबंधित थानों के टीआई के साथ ही सबसे ज्यादा राहत माल मुंशी को मिली है। नित शराब का हिसाब रखने में माल मुंशी को थाना के अन्य स्टाफ से ज्यादा परेशानी होती थी। साथ ही माल मुंशी शराब की गंध से परेशान होता था।