April 27, 2025

कन्हैयालाल छुगानी की जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज

0
1
Spread the love

रायपुर। स्व. कन्हैयालाल छुगानी की जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शंकर नगर शांति नगर पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा साईं केयर हॉस्पिटल व सिटी ब्लड बैंक के सहयोग से 27 अप्रैल को लगाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष मुरली केवलानी ने बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत के संरक्षक रहे स्व. छुगानी की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं। इस पुनीत कार्य में भारतीय सिंधु सभा, कृष्णा सिंधु चेरिटेबल ट्रस्ट, झूलेलाल नवयुवक संघ, एक पहल और तथा सिंधी साहिती बिरादरी मंडल का सहयोग प्राप्त होने के साथ-साथ विधायक पुरंदर मिश्रा तथा पूज्य शदाणी दरबार के संत डॉ. युधिष्ठिर लाल, चैंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी, कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, लोकेश कावड़िया, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, महेश दरयानी, अमर गिदवानी के साथ रायपुर की समस्त पंचायतों एवं संस्थाओं का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *