डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में पोषण आहार कार्यक्रम संपन्न

घरघोडा (गौरी शंकर गुप्ता)। शासन के निर्देशानुसार शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में पोषण आहार पखवाड़ा मनाया गया ।डॉ सुशील कुमार एक्का कार्यक्रम समन्वयक शहीद नंद कुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ तथा भोज राम पटेल जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना जिला रायगढ़ एवं डॉ जगदीश तिर्की प्राचार्य डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा के मार्गदर्शन में तथा एस एल साहू कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना) के नेतृत्व में दिनांक 18.04.25 से 23.04.25 तक पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व फल सब्जी का चित्रांकन कर प्रदर्शित किया गया, पोषक तत्व विटामिन, फाइबर,प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा,मिनरल एवं आयरन युक्त पोषण सामग्री के साथ प्रदर्शित करते हुए स्वस्थ जीवन का प्रेरणा दे रहा था, छात्राओं द्वारा प्रांगण में सजाए गए फल एवं सब्जी का निरीक्षण प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की, रेड क्रॉस प्रभारी शअजय कुमार मिश्रा द्वारा किया गया,जिसमें सभी प्रतिभागी छात्रों को बधाई दिए।
महाविद्यालय अध्यक्ष अरुण कुमार पंडा द्वारा पोषण आहार कार्यक्रम का सराहना करते हुए इस प्रदूषित वातावरण में स्वस्थ जीवन के लिए पोषण आहार को महत्वपूर्ण बताया गया एवं सभी छात्राओं एवं आयोजकों को धन्यवाद प्रेषित किया गया, कार्यक्रम में श्रीमती चंद्रकांती साव, मोनिका लकड़ा,पद्मिनी भोय, तारा गुप्ता, रजनी सिदार,मोहित सिदार,दीपक सिंह ठाकुर अभिषेक कुजूर, दुर्गेश स्वर्णकार तथा छात्रों में जमुली,ऐश्वर्या,शोभा,मिथिला,अनीता,प्रतिमा,डोले राम, सेत कमल,सागर आदि की मुख्य भूमिका रही साथ ही विजय डनसेन द्वारा पोषण आहार कार्यक्रम को वृहद रूप से विज्ञापन कर शासन प्रशासन स्कूल कॉलेज के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई।
