स्वर्ण विजेता पावरलिफ्टिंग के खिलाड़ियों ने की विधायक अमर अग्रवाल से मुलाकात

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन (एस.बी.के.एफ.) इंटरनेशनल गेम्स 2025 के द्वारा नेपाल के पोखरा में रंगशाला स्टेडियम में आयोजित 22 खेलों के महाकुंभ में बिलासपुर संभाग के चार खिलाड़ियों का चयन पावरलिफ्टिंग में हुआ था। जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भारतीय कोच के रूप में नियुक्त उत्तम कुमार साहू , कुमारी मेघा भगत (रायगढ़-घरघोड़ा), श्रीवर्धन श्रीवास्तव एवं प्रियांशु मानिकपुरी ने चार स्वर्ण पदक जीत कर छत्तीसगढ़ राज्य एवं बिलासपुर संभाग का मान सम्मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर विधायक अमर अग्रवाल से सभी खिलाड़ियों ने मुलाकात की। श्री अग्रवाल ने खिलाड़ियों से हाल-चाल जाना एवं बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस मुलाकात में वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत भोगल उपस्थित थे. श्री भोगल युवा खिलाड़ियों का लगातार प्रतिनिधित्व एवं मार्गदर्शन करते आ रहे हैं।
