राजकुमार कॉलेज ने जीता ‘इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट’ का खिताब

फाइनल मुकाबले में आदर्श विद्यालय को 116 रनों से दी मात
अपूर्व देवांगन बने प्लेयर ऑफ द मैच


रायपुर। प्रदेश में जमीनी स्तर से क्रिकेट को बढावा देने तथा उन्हें उच्च स्तरीय मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा मेंस अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट – 2025 का आयोजन 05 से 15 अप्रैल तक किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच आदर्श विद्यालय, मोवा और राजकुमार कॉलेज के बीच आरडीसीए मैदान में खेला गया। राजकुमार कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 4 विकेट खोकर 228 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें अनिरुद्ध कौशल ने 71 रन, राघव मुंदडा ने 62 रन तथा अंशुल वाधवानी ने 41 रनों का योगदान दिया। वहीं आदर्श विद्यालय की ओर से वासु राव, कृष तथा जायद शेख ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आदर्श विद्यालय 25 ओवरों में 8 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। जिसमे सचिन पिल्लई ने 54 रन तथा अजीम ने 16 रनों की पारी खेली। राजकुमार कॉलेज की ओर से अपूर्व देवांगन ने 3 विकेट तथा अनंत सुराना ने 2 विकेट प्राप्त किये। राजकुमार कॉलेज ने मैच 116 रनों से जीत लिया। अपूर्व देवांगन प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबीन शाह, पूर्व सचिव राजेश दवे, आरडीसीए सचिव बिनय बजाज, जीएस मूर्ती, अवधेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के अन्य पुरस्कार
प्लेयर ऑफ द टुर्नामेंट जायद शेख
बेस्ट बैटमैन अनिरुद्ध कौशल
बेस्ट बॉलर अपूर्व देवांगन