मुरली शर्मा ने संभाली जोन 4 की कमान, विधायक मोतीलाल साहू ने दी बधाई

सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, सुनील सोनी सहित एमआईसी सदस्यों ने दी शुभकामना

रायपुर । नगर निगम जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा ने मंगलवार को जोन दफ्तर स्थित अपने कक्ष में पूजा अर्चना के बाद पदभार संभाला। उनके स्वागत में समर्थकों ने भव्य आतिशबाजी की। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने जोन दफ्तर पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद दिया।
मोतीबाग पानी टंकी परिसर स्थित जोन 4 दफ्तर में नव निर्वाचित जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा ने पदभार संभाला। इस माैके पर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी, संतोष-सीमा साहू, नंदकिशोर साहू, महेंद्र खोडियार, दीपक जायसवाल,जोन 1 अध्यक्ष गज्जू साहू, जोन 6 बद्री प्रसाद गुप्ता, जोन 3 अध्यक्ष साधना-प्रमोद साहू, पार्षद अजय साहू, पूर्व पार्षद सरिता वर्मा, प्रेम बिरनानी ने गुलदस्ता भेंटकर उन्हें बधाई दी।