सानिध्य का छत्तीसगढ़ की अंडर-14 टीम में चयन

कृष्णा पब्लिक स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र हैं सानिध्य शर्मा


रायपुर। स्टेयर्स क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 19 से 22 मई तक मैच खेले जाएंगे। इसमें छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम में सानिध्य शर्मा का चयन अंडर-14 क्रिकेट टीम में हुआ है। ये कृष्णा पब्लिक स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र हैं। ये श्री विमल शर्मा और भावना शर्मा के पुत्र हैं। इनके चयनित होने पर परिवार में सभी बहुत खुश हैं इनके दादाजी श्री गोप कुमार शर्मा, दादी विशाखा शर्मा, नानी शैल दुबे ,माधुरी पांडे, पीयूष -कामना पांडे, कृष्णा -समीक्षा, विज्ञेश -प्रगति, माही, सात्विक, आश्विना, रेयांश और ईशान्या के साथ पूरा परिवार बहुत बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दिएं हैं।