अब नहीं होगी बालू चोरी, अपराध मुक्त होगा घरघोड़ा : थाना प्रभारी हर्षवर्धन

पुलिस का अपना कार्य करने का तरीका अलग रहेगा। जनता सहयोग करे : थाना प्रभारी

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। नव पदस्थ थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह वैश का आज प्रथम पत्रकार वार्ता छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने साक्षात्कार लिया। थाना प्रभारी ने पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होने कहा कि घरघोड़ा क्षेत्र अपराध मुक्त होगा। किसी प्रकार के भयादोहन करने वालों के खिलाफ अपराध से संबंध रखने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही पुलिस करेगी। किसी के दबाव में पुलिस नही आयेगी और बालू चोरी जो दिन-रात यहां होती है, निरंतर इनपर खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के सहयोग से पुलिस कार्यवाही करेगी। मेरे कार्यकाल मे यह सब नहीं चलेगा। पुलिस का खौफ अपराधियों के खिलाफ देखने को मिलेगा और पहले जो थाने में दलालों का एक सामाज्य सुनने मे जो मिलता था वह बंद होगा। दलाली प्रथा खत्म होगी, जो मुझे बर्दास्त नही है। पुलिस का मेरे कार्यकाल मे पुलिस का काम करने का अंदाज अलग रहेगा। आम जनता नागरिक पुलिस को सहयोग करेगी तभी अपराध मुक्त घरघोड़ा क्षेत्र होगा। यातायात के संदर्भ में उन्होने कहा कि इस पर निरंतर कार्यवाही चलेगी। नाबालिक बच्चों को जो गाड़ियां उनके अभिभावक देकर फरटिदार गाड़ियां दौड़ाने पर नियम कानून का पालन नहीं करते और दुर्घटना घटित हो जाती है। इस पर उन्होने कहा कि उनके अभिभावकों को बुलाकर पहले समझाईश देगें। नही मानने पर कार्यवाही करेगें। नो एन्ट्री के सवाल पर श्री वैश ने कहा कि नगर के तीनों मार्ग पर नो एंट्री का बोर्ड लगाया जाएगा और नशीले मादक पदार्थ पर जो नई पीढी इस ओर बड़ी तेजी से बढ़ रही है, इस पर मेरा विशेष फोकस रहेगा। युवा पीढी नशे के इस गंदे जाल में फंसने के बाद अपराध को अपना प्रथम कर्तव्य समझकर अपराध घटित करता है जिससे इसे बढ़ावा मिलता है जिससे समाज मे अपराध की वृद्धि होती है। अवैध शराब पर भी मेरा निरंतर अभियान जारी रहेगा। आप देखेगें मेरी कार्यवाही अपराधियों पर के असामाजिक तत्वों को रोकने का कार्य करेगी। पुलिस अधिक्षक महोदय ने मुझे घरघोड़ा विशेष तौर पर भेजा है। मै पूर्व भी घरघोड़ा थाना संभाल चुका हूं। भली भांति घरघोड़ा क्षेत्र को जानता और समझता हूं। पहले के अधिकारियों ने जो किया वह मेरे कार्यकाल मे नही होगा। मैं अपना पुलिसिंग सेवा जनता के भलाई के लिए तत्पर रहूंगा। घरघोड़ा क्षेत्र की जनता, पत्रकार, मीडिया बन्धु एवं जन प्रतिनिधि पुलिस का सहयोग करे जिससे मुझे अपने कार्य को पूर्ण करने में सफलता मिलेगी।