नवनिर्वाचित महापौर और 70 पार्षद 27 को लेंगे शपथ

बूढ़ापारा के इंडोर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से भव्य समारोह

रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े नगरीय निकाय चुनाव में डेढ़ दशक बाद शहरी सरकार में भाजपा का महापौर निर्वाचित होने के बाद 27 फरवरी को बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित है। भव्य समारोह में शहर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे सहित 70 वार्डाे के निर्वाचित पार्षद शपथ लेंगे। दोपहर 3 बजे से आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम क्षेत्र विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत, दक्षिण क्षेत्र विधायक सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित संगठन के बड़े नेता शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण के बाद रायपुर नगर निगम की पहली सामान्य सभा होगी। प्रदेश के नगर निगमों में अब सभापति का चुनाव किया जाना है। भाजपा ने इसके लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं। रायपुर नगर निगम में सभापति चुनने की जिम्मेदारी धरमलाल कौशिक को दी गई है। महापौर मीनल चौबे के शपथ लेने के बाद वे एमआईसी का गठन करेंगी। साथ ही दस जोन के लिए एक-एक जोन अध्यक्ष की नियुक्ति की जायेगी।