April 20, 2025

नगर पंचायत घरघोड़ा : पूर्व पार्षद व भाजपा प्रत्याशी श्याम भोजवानी को मिलेगा अपने अनुभाव का लाभ

0
00
Spread the love

नगर पंचायत घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 2 से है भाजपा प्रत्याशी

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। नगर पंचायत घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा उम्मीदवार श्याम भोजवनी, कांग्रेस प्रत्याशी मनीष पटनायक तथा निर्दलीय उम्मीदवार मुस्तकीन चुनावी मैदान में जोर आजमा रहे है, हालंकि भाजपा के टिकट पाले के लिए लाइन लगी थी किंतु भाजपा संगठन ने श्याम भोजवानी को टिकट दिया है। भाजपा के प्रत्याशी श्याम भोजवानी ने कहा- कांग्रेस को ऐसा उम्मीदवार ही नहीं मिला की वह भाजपा को टक्कर दे सके। राजनीति से दूर रहने वाले एक सीधे सरल व्यक्ति को टिकट देकर उसे बलि का बकारा बना दिया गया है।
लोगों का कहना कि कांग्रेस प्रत्याशी को पार्टी फंड से अभी तक जितना फंड चुनाव के लिए आबंटित किया है उससे क्या होना जाना है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मुस्तकीन भी डटे है किंन्तु उनका व्यापक जनाधार नहीं होने के चलते उनकी जीत पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। ऐसे में हालात यदि चुनाव के अंतिम क्षण तक बना रहता है तो इसका पूरा फायदा भाजपा के मिलना तय है श्याम भोजवानी क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है वे पूर्व में भी पार्षद रह चुके है वे अपनी दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन करने में माहिर हैं। ऐसी परिस्थिती अभी तक उनके पक्ष में बनी है यह चुनाव के अंत बनी रहे तो उनकी जीत पर कोई संदेह नहीं किया जा सकता। भाजपा से टिकट मांगने वाले भाजपाई भी भोजवानी के समर्थक में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं अगर श्याम भोजवानी की जीत होती है तो इसके पीछे इनकी मेहनत का अहम योगदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *