‘आप’ की महापौर प्रत्याशी डॉ. शुभांगी तिवारी के प्रचार रैली में उमड़ा जनसैलाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का मौसम है, और हर दिन के साथ चुनावी प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ रहा है ऐसे में रायपुर निगम में भी चुनावी घमासान मना हुआ है। आम आदमी पार्टी की रायपुर महापौर प्रत्याशी डॉ. शुभांगी तिवारी अपने समर्थकों के साथ धुआंधार चुनाव प्रचार कर रही है। इस बार आप पार्टी पूरा जोर आजमा रही है प्रचार रैली में सैंकड़ों की संख्या में समर्थक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।


प्रचार के दौरान महापौर प्रत्याशी डॉ. शुभांगी तिवारी ने कहा रायपुर में हमें भारी जनसमर्थन मिल रहा है। भीड़ देखकर अब नजर आने लगा है कि जनता भाजपा कांग्रेस के कुशासन और झूठे वादों से अब उब चुकी है और उसने इस बार परिवर्तन का मूड़ बना लिया है। डॉ. शुभांगी तिवारी का कहना है कि वे अगर जीतकर आतीं हैं तो राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य, साफ सफाई सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देंगी।