‘आप’ ने सर्जन डॉ. शुभांगी तिवारी को बनाया रायपुर महापौर प्रत्याशी

रायपुर महापौर प्रत्याशी डॉ. शुभांगी तिवारी
रायपुर । रायपुर में आम आदमी पार्टी ने नगर निगम महापौर पद के लिए डॉ. शुभांगी तिवारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जो एक अनुभवी एमबीबीएस सर्जन हैं। डॉ. शुभांगी तिवारी, जो पूर्व पार्षद अंजू चंद्रशेखर तिवारी की पुत्री हैं, शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में अच्छा अनुभव रखती हैं। कर्नाटक में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद, उन्होंने बरेली में मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) की डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा, कोरोना महामारी के दौरान रायपुर के एम्स में सेवा देने का उनका अनुभव भी दर्शाता है कि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाती हैं।


डॉ. शुभांगी तिवारी का कहना है कि अगर वे महापौर बनती हैं, तो सबसे पहले रायपुर के स्वास्थ्य ढांचे में सुधार करने की दिशा में काम करेंगी। उनका यह भी मानना है कि आम आदमी पार्टी के ‘गारंटी पत्र’ को लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी, जिससे शहर के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य आवश्यक सेवाएं मिल सकें। उनका परिवार भी राजनीति में सक्रिय रहा है। उनके पिता चंद्रशेखर तिवारी कृषि उपज मंडी के सचिव रहे हैं, जबकि उनकी मां अंजू चंद्रशेखर तिवारी शहीद मनमोहन सिंह बख्सी वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं। ऐसे में डॉ. शुभांगी तिवारी को पारिवारिक राजनीति का अच्छा अनुभव भी है, जो चुनावी मैदान में उनके लिए एक मजबूत पक्ष साबित हो सकता है।
इस निर्णय से यह भी साफ है कि आम आदमी पार्टी रायपुर के महापौर पद के लिए एक युवा, शिक्षित और अनुभवी चेहरा पेश करने का प्रयास कर रही है। डॉ. शुभांगी तिवारी का स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुभव और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता इस चुनावी अभियान को और मजबूत बना सकते हैं। अब देखना यह होगा कि रायपुर के नागरिक इस नए प्रत्याशी को किस तरह से स्वीकार करते हैं और क्या डॉ. शुभांगी तिवारी अपने चुनावी वादों को साकार करने में सफल होती हैं।