April 19, 2025

सांसद राधेश्याम राठिया ने नपं अध्यक्ष प्रत्याशी सुनील ठाकुर सहित 15 वार्डो के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट माँगा

0
999
Spread the love

नगर विकास में राशि की कमी नहीं होने दूंगा : सांसद राठिया

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। नामांकन का दौर शुरू हो गया है और नगर की राजनीती गर्मा गई है। आज रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। आज सांसद राधेश्याम राठिया के नेतृत्व में कारगिल चौक बस स्टैंड से लेकर जय स्तंभ चौक तक भव्य रैली निकाली गई साथ सांसद राधेश्याम राठिया के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान जिला प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शकील अहमद जिलाध्यक्ष मंत्री जनेश्वर मिश्रा जिला उपाध्यक्ष नरेश पंडा, राजेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल,राजेश बेहरा के साथ भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील सिंह ठाकुर के साथ 15 वार्डो के पार्षद प्रत्यासी और नगर व क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के मजबूत उम्मीदवार सुनील ठाकुर और वार्ड पार्षदों के पक्ष में वोट मांगा। राधेश्याम राठिया ने कहा, “हमारे नगर विकास के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। सुनील ठाकुर एक सक्षम और मेहनती नेता हैं, जो जनता की समस्याओं को समझते हैं और उनका समाधान करना जानते हैं। मैं अपील करता हूँ कि आप सभी अध्यक्ष सहित सभी 15 वार्ड के भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दें, ताकि हमारे नगर पंचायत में विकास की नई दिशा दी जा सके।” उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव केवल एक पद के लिए नहीं, बल्कि पूरे नगर पंचायत के उज्जवल भविष्य के लिए है। उनके अनुसार सुनील ठाकुर के नेतृत्व में नगर पंचायत में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं में सुधार हो सकता है। संसद सदस्य की इस अपील ने स्थानीय जनता में उत्साह पैदा किया है, और अब भाजपा कार्यकर्त्ता इस चुनावी मुहिम के प्रति और भी जागरूक हो गए है और कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा को जिताने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *