April 20, 2025

महावीर गुरुजी के पुत्र रमेश चौहान उतरे चुनावी मैदान में, महापौर पद की दावेदारी कर चौंकाया

0
IMG-20250119-WA0013
Spread the love

भाजपा खेमे में तेज हुई राजनीतिक हलचल

रायगढ़ (गौरी शंकर गुप्ता)। कला व संस्कृति की नगरी रायगढ़ शहर में नगरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जबरदस्त हलचल तेज हो गई है दोनों राजनैतिक पार्टी में जीतने लायक चेहरों की तलाश शुरू हो गई है कभी भी आचार संहिता अर्थात चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है ऐसे में इस बीच रायगढ़ महापौर की सीट जो अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है जिस पर अंतिम समय में महावीर गुरुजी के पुत्र रमेश चौहान ने भाजपा कार्यालय जाकर आवेदन देने मात्र से ही जिसकी खबर मिलने पर एकबारगी भाजपा और शहर के लोगों को चौंका दिया अब तक भाजपा में आवेदन दे चुके लोगों के बीच रमेश का नाम उभरकर सामने आ जाने से हलचल तेज हो गई है,रमेश चौहान की प्रारंभिक शिक्षा नटवर स्कूल में हुई, स्नातक की शिक्षा पालूराम धनानिया वाणिज्यिक महाविद्यालय और एमए राजनीति शास्त्र में शहर के ही डिग्री कॉलेज में हुई वे प्रारंभ से ही छात्रों के बीच सीधे सरल व सौम्य व्यक्तित्व के नाम से जाने जाते रहे साक्षरता अभियान में भी उन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी एक संगीतकार गायक के रूप में प्रसिद्धि पाई अखिल छत्तीसगढ़ चौहान कल्याण समिति युवा प्रकोष्ठ के संगठनात्मक गतिविधियों की वजह से वे रायगढ़ शहर के प्रत्येक वार्डो के सामाजिक सरोकार से दशकों पहले से कार्य करते हुए मौजूदा समय में भी जिला चौहान समाज के प्रत्येक गतिविधियों में सहभागिता निभाते आ रहे हैं रमेश चौहान तकरीबन 28 वर्षो से भाजपा में एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहे हैं 1998 में वे अनुसूचित जाति मोर्चा रायगढ़ शहर के महामंत्री भी रह चुके हैं अपने कार्यकाल में जिन्होंने शहर की तकरीबन 48 वार्डो में इस वर्ग के लोगों को भाजपा के मुख्यधारा में संगठनात्मक रूप से जोड़ने का कार्य कर चुके हैं जिसकी पार्टी ने खूब सराहना की थी |

शहर के प्रत्येक वार्डो से रमेश का जीवंत संपर्क

अपने पिता महावीर गुरुजी के महापौर के लिए वोट मांगते हुए रायगढ़ शहर के प्रत्येक वार्डो में निवासरत चौहान समाज के साथ ही सभी प्रबुद्धजनों,नवयुवकों, सामाजिक महिलाओं से जिनका जीवंत संपर्क एक दशक बाद भी बना हुआ है वे सभी वर्गो के लोगों के दुख तकलीफों में सदैव अग्रणी देखे जा सकते हैं ऐसे में रमेश चौहान के द्वारा भाजपा पार्टी कार्यालय में महापौर के लिए आवेदन देकर सभी वर्गो के लोगों को चौंका दिया है पार्टी में भी रमेश चौहान के नाम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता !

भाजपा से जुड़ी पारिवारिक पृष्ठभूमि

रमेश चौहान के पिता महावीर गुरुजी जो कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के सदस्य रह चुके हैं एक दशक पूर्व वे भाजपा पार्टी से रायगढ़ महापौर के लिए अधिकृत उम्मीदवार भी रह चुके हैं साथ ही रमेश चौहान के अनुज स्व. कुंवर चौहान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक के पद पर रहते हुए पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों को शहर से लेकर जिला अंतर्गत सभी ब्लॉकों के साथ ही सुदूर क्षेत्रों तक उल्लेखनीय कार्य कर दिखलाया था जिसकी आज भी अनुगुंज होती है |भाजपा से जुड़ी पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं शहर के विभिन्न समुदायों के बीच उनकी बेहतर कार्यशाली मिलन सरिता सीधे सरल व सौम्य व्यवहार तथा स्वच्छ और बेदाग छवि सभी को देखते हुए रायगढ़ महापौर प्रत्याशी के लिए रमेश चौहान की दावेदारी पार्टी के लिए सबसे उपयुक्त हो सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *