मेस अंडर-16 विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी : आर्यन के 5 विकेट और आदित्य की 71 रनों की पारी से छत्तीसगढ़ की स्थिति मजबूत

रायपुर। बीसीसीआई द्वारा मेस अंडर-16 विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी 2024 का आयोजन 06 दिसंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमे छत्तीसगढ़ की टीम का दुसरा तीन दिवसीय मैच दिनांक 11-13 दिसंबर 2024 को शिमोगा में पंजाब अंडर-16 टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ अंडर-16 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 103.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 225 रन बनाये। पंजाब की ओर से कप्तान उमेश गील ने 91 रनों का योगदान दिया। उनके अतिरिक्त पारस ने 51 रन बनाये ।
छत्तीसगढ़ टीम की ओर से आर्यन सिंह ने 5 विकेट तथा वेदांत जैन ने 2 विकेट प्राप्त किया । दुसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 76 ओवरों में 6 विकेट खोकर 218 रन बना लिये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से आदित्य वर्मा ने 71 रनों का योगदान दिया। उनके अतिरिक्त वेदांश खेडिया ने 48 रन तथा अमेया मोरे ने 41 रनों का योगदान दिया । पंजाब की ओर से साक्ष्य ने सभी 6 विकेट प्राप्त किये। दूसरे दिन की समाप्ति तक पंजाब 7 रनों से आगे हैं।
