वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2024: एनटीपीसी तलईपल्ली में आयोजित विशेष कार्यक्रम
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। गुरुवार 28 नवंबर को एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना ने वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य खदानों में सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करना और खदान कर्मियों को सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन व तत्पश्चात एनटीपीसी गीत के साथ किया गया, सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाकर सभी को सुरक्षा के प्रति सजग रहने को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विशेष खान निरीक्षण दल के प्रेक्षक श्री संजीव अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने खदान की सुरक्षा स्थिति और खनन प्रक्रिया में अपनाए जा रहे सुरक्षा उपायों की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खनन उद्योग में सुरक्षा एक अनिवार्य पहलू है, जिसे हर स्तर पर लागू किया जाना चाहिए।
एनटीपीसी तलईपल्ली के परियोजना प्रमुख श्री अजय सिंह यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खदान में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। परियोजना प्रमुख ने खदान कर्मियों को आश्वस्त किया कि एनटीपीसी तलईपल्ली खनन क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर रही है ताकि किसी भी दुर्घटना की संभावना को न्यूनतम किया जा सके व कामगारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों कि छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी गई, कामगारों द्वारा सुरक्षा गीत और सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु एनटीपीसी के कार्यपालकों द्वारा विशेष नाटक का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं, खदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सुरक्षा नियमों का पालन करने वाले कर्मचारियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। इन पुरस्कारों का उद्देश्य कर्मचारियों को प्रेरित करना और सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खदान में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें यह सुनिश्चित करना था कि वे अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित महसूस करें।