April 4, 2025

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय खेल आयोजित करने विक्रम सिसोदिया ने ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से की चर्चा

0
111
Spread the love

छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को मान्यता पत्र देने दिया धन्यवाद


रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के जनरल सेक्रेटरी डॉ विक्रम सिंह सिसोदिया ने भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा से मुलाक़ात कर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की नई कार्यकारिणी को मान्यता पत्र देने हेतु धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने सुश्री उषा से आगामी राष्ट्रीय खेल छत्तीसगढ़ में आयोजित करने के लिए किए गए एमओयू पर चर्चा की। जिस से छत्तीसगढ़ को भी राष्ट्रीय खेल की मेज़बानी का मौका मिल सके।
भारतीय ओलम्पिक संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के जनरल सेक्रेटरी डॉ विक्रम सिंह सिसोदिया और ख़ज़ांची संजय मिश्रा को एक नई ज़िम्मेदारी देते हुए 38 वें नेशनल गेम्स उत्तराखण्ड की एनएसएफ/एसओए कोआर्डिनेशन कमेटी में सदस्य बनाया गया है। छत्तीसगढ़ के खेल जगत के लिये यह बहुत ही गर्व की बात है। इस नई ज़िम्मेदारी में वे सभी राष्ट्रीय खेल संघों और सभी राज्य ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कोआर्डिनेशन कर खिलाड़ियों और साथ आ रहे ऑफिशियल की उचित व्यवस्था का ध्यान रखेंगे। जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियो और ऑफिशियल्स को भी होगा। उक्त नई ज़िम्मेदारी देने के लिए भी डॉ. सिसोदिया ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पी टी उषा को धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *