गत एक वर्ष से टूटे पुलिया की ग्रामवासियो के ओर से श्रमदान से बनाकर आवागमन किया आसान

Spread the love

केशकाल विकासखण्ड के आवंरी का ममला
केशकाल।
जिला कोंडागांव के अन्तर्गत केशकाल विकासखण्ड के ग्रामपंचायत आवंरी के एक सड़क मार्ग की पुलिया पीछले एक वर्ष से आवागमन बाधित रहा है इसी सड़क मार्ग की टूटा पुलिया के कारण इसी मार्ग से चलने वाले स्कूल के नन्हे बच्चों के सुनहरा भविष्य अंतकार मय होने पर इसी मार्ग के बच्चों के पालकगण हताश था परेशान होकर सड़क मार्ग पुलिया निर्माण के लिए कई बार ग्रामवासियो के ओर से कई बार आवदेन कई अधिकारियों को भी दिए जानें का सनसनी जानकारी पीडि़त ग्रामीण सूत्रों ने मीडिया को टूटा पुलिया पर ग्रामवासियों के ओर से श्रमदान कर शासन प्रशासन को विकास कार्यों पर एक बडा प्रश्न चिन्ह लगा है
सोमवार अक्टूबर को ग्राम आवंरी वा टी पारा के ग्रामवासियों के मदद से अपना निशुल्क श्रमदान कर टूटा पुलिया निर्माण रास्ता को ग्राम सवारी से करीब 100मीटर दूरी पर स्थित सड़क मार्ग की पुलिया जो गांव से ग्राम डूमरपदर जाने वाले धनोरा तक जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग है यह मार्ग पर करीब 100मीटर की दूरी पर स्थित पुलिया पीछले वर्ष 2023, कि मार्ग की पुलिया वर्षा मौसम से टूटकर पूर्ण रूप से आवागमन बंद हुआ था किंदु यह पुलिया टूटने से सबसे ज्यदा परेशानी यहा से स्कूल जानें वा आने वाले नन्हे बच्चों के साथ उनके पालक गानों को ज्यादा परेशानी उठाना पड़ा था उसी जर्जर टूटा हुआ पुलिया की वनधन समितियों के प्रयास से पुलिया निर्माण कार्य में गांव के चार ट्रैक्टर वा एक जेसीबी मशीनों के साथ करीब 50संखया में मजदूर गण अपना पसीना एक करके श्रमदान से दुरुस्त करने का जानकारी पीडि़त ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त हुआ है
उल्लखेनीय है कि पूर्व में पिछला 10वर्षों तक कांग्रेस पार्टी सरकार रहे वा पिछला 9साल से बीजेपी समर्थक सरपंच रहे लेकीन दोनों सरकार वा पार्टी के प्रति आने वाले पंचायत चुनाव मैं दोनो पार्टी के लिए ग्राम वासियों द्वारा श्रमदान से बनया पुलिया वाले मामला को लेकर भारी आक्रोश होने का जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुआ है जी अब यह मामले पर शासन प्रशासन की लापरवाही होने का जीता जागता उदाहरण भी जन चर्चा जोरों पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *