केशकाल घाटी के उपर मोड़ पर खराब पड़ी ट्रेलर एक माह से बार-बार हो रहा जाम
केशकाल। बस्तर कि लाइफ लाईन वाली केशकाल घाटी जाम के चलते पिछला करीब एक माह से घाटी जाम होने का मुख्य कारण है, किंतु मोड़ पर खराब ट्रेलर गाड़ी को शासन प्रशासन ने इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों का परेशानी को क्यों गंबीरता से नहीं लेरहे है यह बात समझ से परे है करीब एक माह से यहीं खराब गाड़ी को उनके मालिक या कंपनी वाला को कड़ी निर्देश देकर अभी तक क्यों नहीं हटाया है इसका मतलब यह निकलता है कि जब तक गाड़ी मोड़ मैं पड़ी है तब तक शासन वा प्रशासन के साथ पुलिस को परेशानी होते रहेंगे अब एसडीएम केशकाल ने घाटी पेंच वर्क कार्य शुरु करने के साथ बडी वाहनों को डायवर्ट कर भेजने का आदेश जारी किया गया है
क्या क्षेत्रवासी या नगर वासियों को घाटी जाम से राहत मिलेगा क्या, इसका सीदा जवाब होगा कि पेंच वर्क कार्य से घाटी जाम से मुक्ति नहीं मिलेगा बल्कि मोड़ पर खराब पड़ी ट्रेलर गाड़ी को जब तक नहीं हटाएंगे तब तक घाटी जाम से बार बार यही परेशानी उठाना पड़ेगा।