April 19, 2025

पीडि़त परिवार को वनपट्टा से नहीं मिला रहा शासन की योजना का लाभ

0
020
Spread the love

केशकाल। वनमण्डल केसकाल के अन्तर्गत ग्राम मोहरबेडा के गरीब किसान रैन सिंह ने हमारे मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनके पिता स्व तुलसीराम पिता स्व नकछेड़ा राम के नाम से वनखण्ड क्रमांक श्चद्घ.. 462/22 मैं 5.26 हैटर भूमि का वनपट्टा मिले वा उसी पट्टा से मेरे पीडि़त परिवार जनों को शासन द्वारा प्रदाय कोई भी योजना का लाभ से आज तक वंचित होने के साथ निकटतम लैंप्स से भी कोई भी योजना के लाभ के लिए दर दर भटकने मजबूर बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *