April 19, 2025

सन स्टील के विस्तार का भाजपा मण्डल घरघोड़ा करेगा पुरजोर विरोध

0
bjp
Spread the love

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। भाजपा मण्डल घरघोड़ा द्वारा सन स्टील के विरोध का जबरदस्त निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भाजपा मण्डल के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा घरघोड़ा क्षेत्र में सन स्टील का विस्तार किया जा रहा हैजिससे घरघोड़ा का वातावरण पूर्ण रूप से प्रदूषित होगा सन स्टील से लगे जंगल सहित कुरकुट नदी का प्रदूषित होना तय है।
कुरकुट नदी जो कि घरघोड़ा एवं आसपास के क्षेत्र के लिये एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट हुआ करता था जहाँ पिकनिक सीजन से लेकर विशेष मौकोंपर सैंकड़ों लोग वन भोज के लिये जाया करते थे परन्तु रामेश्वरम प्लांट के आते ही कुरकुट नदी एवं इससे लगे जंगल का बर्बाद होना शुरू हो गया अब जब इस प्लांट में सन स्टील का विस्तार होगा तबइस क्षेत्र का बर्बाद होना तय है..आजतक लोगों को यह समझ नहीं आया कि जंगल के जमीनपर यह प्लांट कैसे संचालित हो रहा है और प्लांट का प्रदूषित जल का निस्तारीकरण कुरकुट नदी में कैसे किया जा रहा है..उक्त कई पर्यावरणीय बिंदुओं को लेकर भाजपा मण्डल के पदाधिकारियोंने आसपास के गाँव वालों से मिलकर सन स्टील के विस्तार का पूरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *