April 19, 2025

नगर पंचायत माना का कांग्रेस ने किया घेराव, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

0
001
Spread the love

रायपुर। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की माना नगर पंचायत में हो रहे तालाब खनन, वाहन खरीदी में भ्रष्टाचार, जल संकट व अन्य विषयों को लेकर नगर पंचायत परिसर का घेराव किया गया। रंजीत डे ने बताया, तालाब खनन और वाहन खरीदी के नाम पर शासकीय पैसे की बंदर बाट की जा रही है। नगर पंचायत एक एक बूंद पानी के लिए तरस रही है। अधिकारी लीपापोती करने में लगे हुए हैं।

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से रंजीत डे जी, सुजीत दास, मनोरंजन मंडल, सोमेश यादव, शीला घोष,अमित घोष,वासुदेव कुंडू ,गोपाल पाल, विकास विश्वास, डी संतोष ,दिनेश मंडल, सोमन दास, सत्येंद्र कटारे, कृष्णा शाह, गौरव दास ,राजेश हालदार,मनिष मानिक,महादेव घोष, बबलू घोष, सजल दास, विशाल शर्मा, विजय टंडन, चंपा देवांगन, ऋषि बारले,राजा बंजारे, हेमंत पटेल,जीत सिंह, अरविंद,बैसाखु,पुरानीक साहू, गोपाल वाजपेयी,तीर्थ साहु, अनिल रुपचदानी,राजु भाई, सेठी, देवेन्द्र,राहुल मिश्रा एवं माना कैम्प कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *