April 5, 2025

छत्तीसगढ़ में कृषि व पर्यटन को बढ़ावा देते नजर आएंगे आमिर खान,बन सकते हैं ब्रांड एंबेसडर

0
download
Spread the love

रायपुर। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान छत्तीसगढ़ सरकार के ब्रांड एंबेसडर बन सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव उन्हें भेजा गया है। सरकार ने आमिर को यह ऑफर राज्य में धान उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किया है। हाल ही में सरकार के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने उनसे मुलाकात भी की थी। ऐसे में संभावना है कि आमिर खान मार्च तक छत्तीसगढ़ के ब्रांड एंबेसडर हो सकते हैं। यह गुजरात टूरिज्म का समर्थन कर रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन की भांति होगा जब आमिर खान छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि व पर्यटन को बढ़ावा देते नजर आएंगे। राज्य के लोगों का मुख्य रोजगार कृषि है। बॉलीवुड अभिनेता के साथ सरकार द्वारा चर्चा जारी है। बॉलीवुड एक्टर जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय ले लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *