प्राथमिक शाला कसैया के समर कैम्प में बच्चे आनंदित होकर विविध ज्ञान से हो रहे हैं लाभान्वित


घरघोडा से गौरीशंकर गुप्ता की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ,कार्यालय कलेक्टर द्वारा प्रसारित आदेश के अनुक्रम में एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुंदरमणि कोंध के कुशल निर्देशन में दिनांक 28.05.2024 को संकुल के शिक्षकों के सहयोग से शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के तहत समर कैम्प का आयोजन संकुल केन्द्र कन्या घरघोड़ा में किया गया।
समर कैम्प में आज दिनांक 28/05/2024 को विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा प्रबंधन सम्बंधित जानकारी भी प्रदान किया गया जिसमें बाढ़, भूकंप, नवतपा, दुर्घटना, डायरिया,कोविड जैसे महामारी से कैसे बचाओ किया जाए इस से सम्बंधित जानकारी प्रदान किया गया। द्वितीय चरण में विद्यार्थियों को गणितीय दक्षता को विकसित करने हेतु प्रतिदिन की भांति टेबल रीडिंग 1 से 20 तक एवं वर्ग, वर्गमूल, घन, घनमूल के प्रश्न को सरल तरीके से बताया गया।
तत पश्चात रेल्वे ट्रैक का विजिट किया गया साथ मे किस प्रकार परिवहन किया जाता है और रेलवे का लाभ हम किस प्रकार और कैसे ले पाएंगे इससे सम्बंधित जानकारी दी गई l समर कैम्प में केला, बिस्किट की व्यवस्था की गई।
आज के कार्यक्रम को प्रधान पाठक मनीष बोहिदार शिक्षिका कमला पटेल और अजीम प्रेम जी से सत्यप्रिय जी भी उपस्थित थे । समर कैम्प बच्चों के समग्र विकास हेतु शासन द्वारा प्रारंभ की गई अभिनव पहल है।समर कैम्प का लाभ अधिकाधिक बच्चों को मिले इस हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कौद सर प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला कसैया एवं संकुल के समन्वयक सतत् प्रयासरत हैं। आज के कार्यक्रम में 05 पालक, 18 बच्चे एवं 03शिक्षक शामिल हुए।