April 19, 2025

कन्या शाला घरघोड़ा में समर कैंप : 24 का सम्मान समारोह एवं न्यौता भोज के साथ समापन

0
Untitled-3
Spread the love

घरघोड़ा : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शासकीय विद्यालयों में कक्षा तीन से कक्षा दस तक के छात्र छात्राओं के बौद्धिक एवं सृजनात्मक विकास हेतु समर कैंप का आयोजन किया गया जाना था।जिसके तारतम्य में जिला शिक्षा विभाग रायगढ़ के मार्गदर्शन में बीस मई से तीस मई तक विविध थीम के आधार पर कार्य कर छात्र छात्राओं साथ शालेय स्तर पर कार्य किया गया।स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम कन्या शाला घरघोड़ा में प्रत्येक दिवस छात्र छात्राओं के साथ तीस मई तक रुचिकर शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम के अंतिम दिवस में प्राथमिक चिकित्सा से उन्हें अवगत कराते हुए विविध घरेलू स्कूली संसाधनों रुई पट्टी टिंचर चिकित्सा बॉक्स से अवगत कराया गया साथ ही गणितीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया भी किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन दिवस के अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य एवं कन्या घरघोड़ा के संकुल प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा प्रधान पाठक अखिलेश मिश्रा व्याख्याता संदीप पाण्डेय सुभाषिनी पटनायक ज्योति मैडम विजय पंडा आदि की उपस्थिति में उपस्थित प्रतिभागी समस्त छात्राओं को सम्मान के रूप में शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया।प्रभारी प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा द्वारा शासन द्वारा निर्देशित समर कैंप के सकारात्मक पक्षों से छात्राओं को अवगत कराते हुए संस्था में आयोजित शैक्षणिक कार्यक्रम में सहभागिता हेतु छात्राओं को उत्साहवर्धन किया।प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा ने शिक्षा प्राप्ति हेतु सतत एवं निरंतर रूप से अभ्यास करते रहने की छात्राओं को प्रेरणा दी।व्याख्याता संदीप पाण्डेय ने प्रेरणादायी स्मरण सुनाते हुए समर कैंप में की गई गतिविधियों को जीवन में क्रियान्वयन करने की बात कही।राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक ने समर कैंप के बाद शेष ग्रीष्म अवकाश के दिनों को कौशल अर्जित करने हेतु समय नियोजन करने एवं संकुल समन्यवक ज्योति मैडम ने आयोजित समर कैंप : 24 में संपादित कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कार्ययोजना को छात्राओं के लिए सार्थक उपयोगी बताया।शिक्षक विजय पंडा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा की जिला द्वारा निर्धारित विविध बिंदुओं को निर्धारित दिवस में विद्यालय स्तर पर कार्यान्वित करने का प्रयास किया गया ताकि छात्राओं को इसका लाभ मिल सके। गणित प्रश्न प्रतियोगिता में पूर्णिमा साहू के प्रथम आने पर एवं बीस तक पहाड़ा त्वरित रूप से वाचन करने वाले छात्राओं को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।समर कैंप के अंतिम दिवस शिक्षक विजय पंडा द्वारा शासन द्वारा संचालित न्यौता भोज का कार्यकम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं शाला प्रबंधन समिति को प्रभारी प्राचार्य ने धन्यवाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *