समर कैंप में विद्यार्थियों ने जाना कचरा प्रबंधन, बैंक का भ्रमण कर सीखा एटीएम से पैसा निकालना

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा में जिला प्रशासन रायगढ़ व जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री एस. के. करण के मार्गदर्शन एवं व्याख्याता रामकुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में आज समर कैंप में विद्यार्थियों को कचरा प्रबंधन के बारे में बताया गया एवं सूखा कचरा एवं गीला कचरा को कैसे अलग-अलग नीले रंग के पात्र एवं हरे रंग के पत्र में रखना चाहिए एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कभी नहीं करना चाहिए इसका विस्तृत ज्ञान कराया गया|


विद्यार्थियों को निबंध लेखन के गुण भी बताए गए एवं इंडोर गेम कैरम, शतरंज, चाइनीस चेकर खिलाया गया तत्पश्चात टी पंजाब नेशनल बैंक एटीएम एवं बैंक का भ्रमण कराया गया एटीएम में पैसा का निकासी कैसे किया जाता है यह बताया गया तत्पश्चात ब्रांच मैनेजर द्वारा जमा पर्ची निकासी पर्ची कैसे भरना है एवं विद्यार्थीयो को अपने-अपने खाताओं के केवाईसी एवं आधार नंबर से लिंक करवाने की अनिवार्यता बतलाये| सभी विद्यार्थियों को आम पना शरबत एवं बिस्किट प्रदान किया गया|
आज के कार्यक्रम में 55 विद्यार्थी एवं गोकुल कुमार नायक, खेम सिंह राठिया, रुद्र प्रताप पुरसेठ, मुरलीधर साहू सीता रठिया, जग्गू रठिया ललित कुमार सिदार उपस्थित रहे|