April 19, 2025

प्रदेश के 70 साल से ऊपर के साढ़े आठ लाख बुजुर्गों काे भी मिलेगा मुफ्त इलाज : संदीप शर्म

0
002
Spread the love

रायपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र में तीसरी बार सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ के साढ़े आठ लाख परिवारों को संभालने की जिम्मेदारी भाजपा लेगी। केंद्र सरकार और भाजपा का छत्तीसगढ़ के 70 साल के 8.50 लाख से अधिक बुजुर्गों से वादा है। मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बनते ही उनका पूरा मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड के जरिए होगा।
श्री शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और भाजपा ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए आम नागरिक के इलाज में होने वाली आर्थिक समस्या के लिए आयुष्मान कार्ड प्रारंभ किया और अब इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए सभी वर्गों के, चाहे वह निम्न आय वर्ग हो, मध्य आय वर्ग हो या उच्च मध्य आय वर्ग हो, 70 साल व इससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपए तक का चिकित्सकीय व्यय वहन करने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *