काथलिक आश्रम घरघोड़ा में मनाया गया पास्का पर्व

Spread the love

आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया पर्व

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। काथलिक आश्रम घरघोड़ा में घरघोड़ा क्षेत्र के ईसाई समुदाय के भाइयों एवं बहनों के द्वारा आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से पास्का पर्व मनाया गया आपको बताना चाहेंगे कि पास्का पर्व की तैयारी विगत 40 दिन पूर्व राखबुद्ध के दिन से शुरू हुई , चालीसा का यह महापर्व प्रत्येक शुक्रवार को क्रूस रास्ता के साथ आज ईस्टर में रात्रि कालीन जागरण मिस्सा करते हुए बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से उत्साह के साथ यह पवित्र पर्व मनाया गया इस पर्व में 40 दिनों तक उपवास एवं परहेज करने का दिन रहता है ईसाई समुदाय के भाइयों एवं बहनों के द्वारा 40 दिनों तक उपवास एवं परहेज करते हुए गुड फ्राइडे को समाप्त किया गया और आज रात्रि पास्का जागरण के महापर्व में सर्वप्रथम घरघोड़ा के पल्ली पुरोहित मुख्य अनुष्ठानदाता फादर अल्बिनुस टोप्पो के द्वारा पूजा की

शुरुवात ज्योति प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला घरघोड़ा के प्रांगण से महामोमबत्ती को आशीष देकर मोमबत्ती आराधना करते हुए बेदी पर पहुंचे एवं जागरण मिस्सा के धर्म विधि शांतिपूर्ण ढंग से पूजा पाठ कर संपन्न कराया आपको बताना चाहेंगे कि 2000 वर्ष पूर्व गुड फ्राइडे के दिन येरूसलेम में यहूदी समाज के कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा प्रभु यीशु के ऊपर झूठा दोषारोपण लगाते हुए येरूसलेम से कलवारी पहाड़ तक प्रभु यीशु के ऊपर क्रूस लादकर क्रूरता पूर्वक मारते एवं पीटते हुए कलवारी पहाड़ तक ले गए और प्रभु यीशु को सूली पर पटक कर बड़े ही अपमान के साथ उनके हाथ एवं पैरों पर कील ठोक कर सूली पर चढ़ा दिए जिसके कारण प्रभु यीशु की सूली पर मृत्यु हो जाती हैं और फिर तीसरे दिन ईस्टर को प्रभु येशु पूनः जी उठाते हैं और ईस्टर में जी उठने के कारण ही यह पास्का का महापर्व मनाया जाता है मुख्य अनुष्ठान दाता फादर अल्बिनुस टोप्पो के द्वारा मिस्सा पूजा समाप्ति के पश्चात आये हुए समस्त श्रद्धालुओं को हाथ मिलाते हुए जय यीशु खुश-खुश पासका पर्व कहते हुए बधाई दिए उसके पश्चात सभी लोगों ने आपस में एक दूसरे को हाथ मिलाते हुए पास्का महापर्व की बधाई दिए l साथ मे मुख्य अनुष्ठान दाता फादर अल्बिनुस टोप्पो के द्वारा उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का नाम लेकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ धन्यवाद दिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *