प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाया तो पिता को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी भाई-बहन को भेजा जेल

रायपुर। पिता की हत्या के आरोपी भाई और बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में पुलिस ने धारा 302, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की है। राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके में 70 साल के पिता की उसके बेटे-बेटी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट और शरीर पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। जिससे तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई। मकान का टैक्स नहीं चुकाने को लेकर हुए विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी बेटा-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुरेश विश्वकर्मा (40 साल) और पूजा उर्फ बबली विश्वकर्मा पिता राम कुमार विश्वकर्मा (35 साल) हैं। प्रार्थिया कुमारी विश्वकर्मा पति रामकुमार विश्वकर्मा (70 साल) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 16-17 मार्च की रात्रि में मकान टेक्स पटाने के नाम पर बेटा सुरेश विश्वकर्मा तथा बेटी पूजा उर्फ बबली विश्वकर्मा दोनों मिलकर अपने पिता राम कुमार विश्वकर्मा से विवाद किए थे। 18 मार्च सोमवार को बेटी रानू सुबह 7 बजे पास में काम में करने चली गई थी। करीबन 8 बजे पानी भर रही थी,उसी समय राम कुमार विश्वकर्मा लकडी लेने जाने घर से निकला,तभी बेटा सुरेश विश्वकर्मा तथा बेटी पूजा उर्फ बबली दोनों अपने कमरे से बाहर निकले और दोनों मिलकर मकान टेक्स नहीं पटाने की बात कहते हुए पिता की लात एवं हाथ मुक्का से गुप्तांग व पेट में मारा। अंदरूनी चोट आने से पिता वहीं सीसी सड़क में गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान 18 मार्च को आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।
