गौरेला में होगा अजीत जोगी का अंतिम संस्कार, विदाई की तैयारियां पूरी

Spread the love
पेंड्रा। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद आज उनकी अंत्येष्टि गौरेला के पावर हाउस स्थित कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जोगी के पार्थिव देह को रायपुर से पहले बिलासपुर स्थित मरवाही सदन में आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उसके बाद शव को सड़क मार्ग से जोगी के पैतृक गांव जोगीसार लाया जाएगा. जिसकी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है.
जोगी निवास सहित हेलीपैड मैदान में पुलिस ने बैरिकेट्स लगा रखा है. उनके अंत्येष्टि में कई वीवीआईपी शामिल होंगे, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन तैयारियां एवं सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है. ताकि भीड़ को नियंत्रित भी किया जा सके. बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा व्यवस्था को लेकर मोर्चा संभाले हुए हैं और देर रात से ही गौरेला में उपस्थित हैं.

गौरेला के पावर हाउस स्थित कब्रिस्तान में भी तैयारियां अंत्येष्टि को लेकर पूरी कर ली गई है, जहां कब्र की खुदाई सुबह से ही मजदूरों द्वारा की गई है. यह मजदूर सालों से कब्र बनाते आ रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद पूरा गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में शोक की लहर है.

बता दें कि 74 वर्षीय अजीत प्रमोद कुमार जोगी को हार्ट अटैक आने के बाद 9 मई को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिस समय उन्हें हार्ट अटैक आया, तब वो गंगा इमली खा रहे थे. इमली का बीज उनके गले में फंस गया था. अजीत जोगी शुरु से अस्पताल में कोमा में थे और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. जहां शुक्रवार को 3.30 बजे जोगी का निधन हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *